दोस्ती का मिशाल

1. दोस्ती वो नहीं जो दुनिया को दिखाई जाए, दोस्ती वो है जो दिल से निभाई जाए। 


 2. सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते, दिल से दिल के रिश्ते कभी कम नहीं होते। 


 3. दोस्ती का रिश्ता मोतियों से कम नहीं, एक बार जुड़ जाए तो टूटने का गम नहीं।

   4. दोस्ती की कोई कीमत नहीं होती, यह रिश्ता अनमोल होता है और इसमें कोई हद नहीं होती। 

 5. सच्चा दोस्त वही जो दर्द में साथ दे, खुशियों में नहीं, ग़म में हाथ थाम ले।

Post a Comment

0 Comments